Barabanki: डीएम दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Sandesh Wahak Digital Desk: बाराबंकी जिले के डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंगलवार दोपहर जिले में हड़कंप मच गया। यह धमकी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजे गए एक संदिग्ध संदेश के जरिए मिली।
ईमेल मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया और सूचना पर तुरंत पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और खुफिया एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा एजेंसियों ने डीएम कार्यालय परिसर को घेर लिया और हर कोने की गहन तलाशी ली।
इतना ही नहीं, जांच के दायरे में कार्यालय के सामने स्थित अधिवक्ता चेंबर को भी शामिल किया गया। पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने वहां भी पूरी सतर्कता से तलाशी अभियान चलाया।
फिलहाल मौके से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं बरामद हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है और मेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों से बचें और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करें।
Also Read: ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानने वालेे’, पश्चिम बंगाल हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान