Barabanki: अजीब हालत में मृतक के साथ बैठी थी बुजुर्ग, नजारा देख पुलिस हो गई हैरान

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आसपास के लोगों के होश उड़ गए हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आसपास के लोगों के होश उड़ गए हैं। दरअसल, बाराबंकी में एक बुजुर्ग महिला अपने नाती के शव के साथ कई दिनों से घर में रह रही थी। जब शव की बदबू आसपास के लोगों को आने लगी तो लोगों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर खुलवाया तो वे भी अंदर का नजारा देखकर चौंक गए।

पुलिस ने देखा कि शव सड़ चुका था और उस पर कीड़े पड़ चुके थे और उससे बदबू भी आ रही थी। पुलिस वाले ये नजारा देखकर हैरान और परेशान हो गए। जिसके बाद सीओ बीनू सिंह ने सबसे पहले बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए भिजवाया। क्योंकि पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। इसी के साथ पुलिस ने लड़के के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर लड़के की मौत कैसे हुई?

Barabanki

घटना के बारे में पड़ोसियों को नहीं है जानकारी

पुलिस के मुताबिक, उन्हें सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने फोन करके सूचना दी कि मोहरिपुरवा मोहल्ले में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर से बदबू आ रही है। पुलिस भी तुरंत एक्शन लेते हुए उस घर में पहुंची। जैसे ही दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला 18 साल के लड़के की सड़ी-गली लाश को नहला रही थी। पुलिस ने बताया कि लाश बुजुर्ग महिला के नाती प्रियांशु की है। प्रियांशु के माता-पिता ना होने वजह से वह अपनी नानी के साथ रहता था। अब उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में पड़ोसियों को भी कुछ पता नहीं है।

10 दिन पहले हुई है युवक की मौत

वहीं, बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तो बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। महिला ने बताया कि उसके नाती कि 10 दिन पहले मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Also Read: आरटीओ के कई बाबुओं के रसूख के आगे दम तोड़ रही तबादला नीति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.