बाराबंकी में सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बस, 19 यात्री घायल, 1 की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : बाराबंकी जिले के सुबेहा क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े में जा घुसी। इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि 29 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुबेहा थाना क्षेत्र के शुकुलपर गांव के पास लखनऊ से आजमगढ़ जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से जा टकरायी। इससे बस का आगे का हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया और उसमें फंसकर बस चालक अमरजीत (41) की मौत हो गयी। पुलिस ने काफी मशक्‍कत के बाद उसका शव बाहर निकलवाया।

उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में बस सवार 29 यात्री घायल हो गए। उन्‍हें शुकुल बाजार स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती कराया गया। उनमें से छह को हालत बिगड़ने पर लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 38 लोग सवार थे।

माना जा रहा है कि यह घटना बस चालक को झपकी आ जाने के कारण हुई है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Also Read :- अखिलेश यादव का आरोप, कहा- बसपा और बीजेपी के बीच सांठगांठ, सावधान रहें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.