बाराबंकी: दारोगा से मारपीट करने के आरोप में कांग्रेस नेता समेत सात गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में एक पुलिस चौकी प्रभारी से मारपीट के आरोप में कांग्रेस के एक स्‍थानीय नेता समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि माती पुलिस चौकी प्रभारी शशिकांत रविवार को देवा कोतवाली से ड्यूटी करके कार से माती चौकी जा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि रास्‍ते में देवा कोतवाली क्षेत्र के सिपहिया गांव में ग्राम प्रधान जलील का 25 वर्षीय बेटा अचानक सड़क पर आ गया।

लड़के को सामने देख चौकी प्रभारी ने अपनी गाड़ी रोक दी। सूत्रों के अनुसार इसी दौरान कांग्रेस नेता जमील और उसका ग्राम प्रधान भाई जलील अपने आदमियों के साथ मौके पर पहुंच गया और उसने समझा कि शशिकांत ने लड़के को टक्कर मार दी है।

उन्‍होंने बताया कि जमील और उसके साथियों ने चौकी प्रभारी से मारपीट की, जिससे उन्‍हें चोटें आई और उनकी वर्दी भी फट गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शशिकांत को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में कांग्रेस नेता जमील और उसके ग्राम प्रधान भाई जलील के साथ-साथ उनके साथियों फैसल, आजम, आलम, अनस और सतीश को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.