Barabanki News: 17 दिसंबर को मनाया जाएगा पेंशनर्स दिवस, तैयारियों पर चर्चा 10 दिसंबर को

Sandesh Wahak Digital Desk: बाराबंकी जिले में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक आवश्यक बैठक मंगलवार, 10 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह बैठक लखपेड़ाबाग स्थित यूनियन कार्यालय में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा की अध्यक्षता में होगी।

जिलामंत्री अशोक सोनी ने जानकारी दी कि बैठक में पेंशनर्स दिवस के आयोजन से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिले के वरिष्ठ कोषाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी कार्यालयाध्यक्षों को आयोजन में भाग लेने और पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने बताया कि शासन ने इस आयोजन के लिए 2 दिसंबर को निर्देश जारी किए थे, और 6 दिसंबर को जिले में वरिष्ठ कोषाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। कार्यक्रम में जनपद के सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

Also Read: Lucknow: चारबाग रेलवे स्टेशन समेत 3 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.