Barabanki News : पेंशनर दिवस : समस्याओं पर मुखर हुई एसोसिएशन

Barabanki News : मंगलवार को लोक सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। पेंशनर्स दिवस की आज हुई बैठक में अफसरों की मौजूदगी में संगठन मुखर होकर बोला। अपनी समस्या रखते हुए माहौल भावुक भी हुआ लेकिन उसमें दृढ़ता भी दिख रही थी। मांगें रखीं तो उनके निपटारे के लिए सलाह व सुझाव भी रखे। डीएम आये उन्होंने भी उनका पक्ष सुना और सहमति जताई कि व्यवस्था बदली जाएगी।

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने कहा कि 17 दिसम्बर के इस दिवस को मनाकर हम अगले साल फिर इसी तारीख को मिलते हैं। इसके दरमियान 12 महीनों में हमारी समस्याओं पर क्या काम हुआ ये पूछने वाला कोई नहीं। कम से कम एक त्रैमासिक बैठक हो जिसमें पेंशनर्स दिवस में रखी गई समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा भी हो तभी इसकी सार्थकता है। पेंशन कोई अनुग्रह राशि नहीं हमारा अधिकार है। हमारे परिवार से भी अधिकारी निकलते हैं। अफसरों का दिमाग ज्यादा चलता है और दिल छोटा हो जाता है। इसका सामना हमें भी करना पड़ता है। घर और बाहर हमारी सुनने वाला कोई नहीं होता है।

कुर्सी की भाषा दूसरी होती है और बिना कुर्सी वाली दूसरी । हमारी समस्या इसी के बीच झूलती रहती है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लंबित मामले इसी बात के उदाहरण हैं। गलत बिल कोई पेंशनर दाखिल करे तो कार्रवाई हो लेकिन सही बिल भी लटके रहें तो सरकार हमदर्दी का लाख ढोल पीटे मगर हमारा भला नहीं होता। अधिकारियो द्वारा निपटारा न करने पर संगठन के पास भी लोग अपने मामले रखने से हिचक जाते हैं। वृद्धावस्था में चिकित्सा प्रतिपूर्ति का क्या महत्व है ये वृद्ध होकर ही पता चलता है।

श्री वर्मा ने पेंशनर दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेंशनभोगी 17 दिसंबर को कभी नहीं भूल सकते । 1982 में इसी दिन मुख्य न्यायाधीश यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने नाकारा द्वारा दायर प्रसिद्ध मामले में पेंशनभोगियों के पेंशन के मौलिक अधिकार को बरकरार रखते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया था।

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुए आयोजन में इन्द्रसेन, अपर जिलाधिकारी, अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, रूपनरायण बैसवार, अध्यक्ष, से०नि० प्राथमिक शिक्षक संघ सहित लगभग 250 पेंशनर व विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विशेष रूप से 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों मुन्नू लाल तिवारी, अनिरूद्ध लाल गुप्ता, राजेन्द्र कुमार निगम, सनत कुमार वर्मा, राम चन्द्र वर्मा, महादेव प्रसाद सैनी, शत्रोहन प्रसाद वर्मा, हरिनाम सिंह, हरि नारायन तिवारी, राम बहादुर वर्मा, अम्बर प्रसाद मिश्रा व राम नरायन वर्मा को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पेंशनरों की मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही व समस्याओं के त्वरित निदान कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.