Barabanki News : स्कूल का छज्जा गिरने से 30 से ज्यादा बच्चे घायल, CM ने लिया संज्ञान
Barabanki News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां के एक निजी स्कूल का छज्जा गिरने से 30 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. अचानक भरभरा कर गिरे छज्जे से स्कूल में चीख-पुकार मच गई.
आनन-फानन में घायल बच्चों को हॉस्पिटल ले जाया गया. उन्हें जिला अस्पताल और निजी हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान है. सीएम ने घायल बच्चों को बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर डीएम व एसपी पहुंचे गए. स्कूल भवन को सील कर दिया गया है.
बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में स्थित अवध एकेडमी स्कूल का छज्जा गिरने से हादसा हुआ है. घटना उस समय हुई जब शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चे प्रार्थना के लिए छज्जे से होते हुए जीने से नीचे उतर रहे थे. छज्जे पर कई बच्चों के एक साथ इकट्ठा होने से वहां अधिक लोड हो गया, जिससे छज्जा भर-भराकर कर गिर गया.
घायल बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं. सभी घायल बच्चों को अपस्ताल में भर्ती कराया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया. सभी घायल बच्चों को एंबुलेंस से प्राइवेट और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिला प्रशासन ने स्कूल भवन को सील करवा दिया है.
Also Read : UP Police Exam : कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही परीक्षा, मेटल डिटेक्टर से हुई अभ्यर्थियों की जांच