Barabanki: अंधविश्वास में अंधी हुई कलयुगी मां, नवजात के हाथ को खौलते तेल में डाला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जिले में एक कलयुगी मां का दिल को झकझोर देने वाला चेहरा सामने आया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में जिले में एक कलयुगी मां का दिल को झकझोर देने वाला चेहरा सामने आया है। यहां मां ने अपने पांच दिन के नवजात बच्चे के हाथ की अंगुलियां अंधविश्वास की वजह से खौलते तेल में जला दीं। नवजात बच्चा रो भी नहीं रहा था और दूध भी नहीं पी रहा था इसलिए उसे लगा कि उसके बच्चे पर किसी ऊपरी चक्कर का साया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बाराबंकी जिले (Barabanki) के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। आशिया और इरफान फतेहपुर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव के रहने वाले हैं। आशिया और इरफान अपने पांच दिन के नवजात बच्चे को लेकर इलाज के लिए आये थे। डॉक्टरों ने मासूम को देखा, तो उसके हाथ की पांचों उंगलियां बुरी तरह झुलस गई थी। डॉक्टरों की टीम ने आनन फानन में इलाज शुरू किया। उंगलियां जलने और तेज बुखार से बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं बच्चे की मां आशिया को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

मर चुके हैं आशिया के दो बच्चे 

आशिया ने बताया कि उसका बच्चा रविवार को पैदा हुआ था। वह न तो दूध पी रहा था और न ही रो रहा था। ऐसे में उसे लगा कि बच्चे पर भूत-प्रेत का असर है। पांच दिन के मासूम की अंगुलियां गर्म तेल में डाल दीं। आशिया ने बताया कि उसके दो बच्चे पहले मर चुके हैं। इसलिए उसे डर था कि इसको भी न कुछ हो जाए। वहीं पिता इरफान ने बताया कि बच्चे की उंगलियां उसकी पत्नी ने जलाई हैं। वह उस समय घर पर नहीं था।

 

Also Read:  मनी एक्सचेंज संचालक को गोली मारकर लूटी विदेशी करेंसी, आगरा में हुई बड़ी घटना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.