बाराबंकी: FIR लिखने के लिए दरोगा ने ली 1 हजार रुपये की रिश्वत, वीडियो वायरल
Sandesh Wahak Digital Desk : बाराबंकी जिले से रिश्वतखोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा पीड़ित पक्ष की शिकायत दर्ज करने के एवज में 1000 रुपये की रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में दारोगा दो पक्षों में हुई मारपीट की एफआईआर लिखवाने के लिए आए एक शख्स से एक हजार की घूस लेते हुए नजर आ रहा है।
दारोगा ने एक हजार की घूस की पहली किश्त 500 रुपये पीड़ित के घर पर जाकर ली। जबकि दूसरी किश्त थाने पर तैनात दीवान को बाथरूम में दिलवाई। तो वहीं पीड़ित शख्स ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज करके मुख्यमंत्री से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, पूरा मामला कोतवाली रामनगर में तैनात दरोगा राम कृष्ण सिंह से जुड़ा हुआ है। उपनिरीक्षक राम कृष्ण सिंह पर आरोप लगा है कि उन्होंने मारपीट के एक मामले में मुकदमा लिखने के नाम पर पीड़ित गरीब शख्स से एक हजार रुपये की रिश्वत ली है।
Also Read : बेटे और बहू को लेकर जज से Mukhtar Ansari ने लगाई ये गुहार