बाराबंकी : लखनऊ पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल बस की चपेट में आने से हुई मासूम की मौत
हिंद अस्पताल के एजीएम ने दर्ज कराई एफआईआर, बस का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं
Sandesh Wahak Digital Desk : बाराबंकी स्थित लखनऊ पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल की बस से हिंद अस्पताल के एजीएम के तीन वर्षीय मासूम बेटे की मौत हो गई। एजीएम अपनी बेटी को बस में बैठाने सडक़ पर पहुंचे थे और तीन वर्षीय मासूम उनके साथ ही था। बेटी के बैठते ही बस ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक बस को मोड़ दिया जिसकी टक्कर से मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एजीएम ने कोतवाली में बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एजीएम ने बताया कि स्कूल बस में उसका रजिस्ट्रेशन नंबर तक अंकित नहीं है।
हिंद अस्पताल के एजीएम तीन वर्षीय मासूम के साथ बेटी को बैठाने पहुंचे थे
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले नवीन चंद्र हिंद मेडिकल कॉलेज में बतौर एजीएम तैनात हैं। वह हिंद मेडिकल कॉलेज के कैंपस में ही रहते हैं। उनकी बेटी लखनऊ पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल की बस से स्कूल जाती है। शुक्रवार की सुबह सात बजे जब बस पहुंची तो वह अपनी बेटी को बस में बैठाने अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ पहुंचे थे।
इस दौरान बेटी जब बस में बैठ गई तभी ड्राइवर ने लापरवाही पूर्व बस को मोड़ दिया। बस की चपेट में उनका तीन वर्षीय बेटा आ गया। इस दौरान बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना देख मेडिकल कॉलेज कैंपस में हड़कंप मच गया। चारो तरफ चीख-पुकार मच गई।
इस दौरान बस ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने नवीन चंद्र की तहरीर पर ड्राइवर पुष्पेंद्र के खिलाफ धारा 279 और धारा 304 ए के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।
Also Read : माफिया मुख्तार पर फैसला कल, बेटे उमर अंसारी को SC से नहीं मिली राहत