Bank Merger : आरबीआई से मर्जर को मिली मंजूरी, 1 अप्रैल से ऐसे नजर आएंगे दोनों बैंक
Bank Merger : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के विलय को मंजूरी दे दी है। ठीक इसके बाद एक अप्रैल से फिनकेयर की सभी ब्रांच एयू एसएफबी (AU SFB) के नाम से काम करेंगी, वहीं इस फैसले से प्राइवेट सेक्टर के एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थिति बेहतर तरीके से मजबूत हो जाएगी।
आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तृत से –
इस दिन हुआ था मर्जर का ऐलान – Fincare And AU Small Bank Merger
आपको बता दें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 30 अक्टूबर, 2023 को फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मर्जर का ऐलान किया था। इसके साथ ही बैंक ने बताया था कि शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने के बाद आरबीआई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से नियामकीय इजाजत के लिए प्रयास किया जाएगा।
वहीं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बताया कि फिनकेयर के प्रमोटर्स लगभग 700 करोड़ रुपये की पूंजी इस मर्जर के बाद लगाएंगे, जहां सौदे के तहत गैर लिस्टेड फिनकेयर के शेयरहोल्डर्स को उनके प्रत्येक 2000 शेयरों के बदले लिस्टेड एयू एसएफबी के 579 शेयर मिलेंगे।
दूसरी ओर दोनों बैंकों के मर्जर के दौरान फिनकेयर एसएफबी के एमडी और सीईओ राजीव यादव एयू एसएफबी के डिप्टी सीईओ बनेंगे। इसके साथ ही फिनकेयर एसएफबी के बोर्ड की डायरेक्टर दिव्या सहगल एयू एसएफबी (AU SFB) के बोर्ड में अपनी सेवाएं देंगी।
शेयर बाजार में आया था उछाल
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की एसेट क्वालिटी दिसंबर तिमाही के दौरान गिरी थी, जहां चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का कुल एनपीए 1.98 फीसदी रहा था। इसके साथ ही बैंक का शुद्ध लाभ भी अनुमानों से कम 375 करोड़ रुपये रहा था, जहां सोमवार को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 0.26 फीसदी उछलकर 579.50 रुपये पर बंद हुए थे।
Also Read : Flipkart UPI Service : शॉपिंग के साथ भेज सकेंगे पैसे, कंपनी ने UPI सर्विस शुरू की