Bank Holiday : लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने यह जरुरी काम

Bank Holiday January : अगर आपको इस हफ्ते बैंकों में जरूरी काम है तो आप वीकेंड का बिल्कुल भी इंतजार ना करिए, ऐसे में आपको भी पछताना पड सकता है। बता दें इसका प्रमुख कारण है बैंक होलिडे है, वहीं इस हफ्ते एक या या तीन नहीं बल्कि लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

बता दें शुक्रवार से रविवार तक लगातार तीन दिनों तक बैंक पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, गुरुवार को कुछ राज्यों में स्थानीय अवकाश होने की वजह से बैंक का हॉलिडे 4 दिनों का होने वाला है। वहीं कुछ राज्यों में 23 जनवरी यानी आज भी बैंक बंद रहेगा, जिसका मतलब है कि बुधवार ही एक ऐसा दिन है जब देश के किसी राज्य में बैंक बंद नहीं रहेगा।

वैसे जनवरी 2024 में बैंकों को दूसरे, चौथे शनिवार, रविवार और रीजनल हॉलिडे मिलाकर कुल 16 छुट्टियां आवंटित की गई हैं।

इन तारीखों पर रहेंगे बैंक बंद
23 जनवरी- मंगलवार – गान-नगाई- मणिपुर में बैंक बंद हैं।
25 जनवरी- गुरुवार- थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिन पर तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद हैं।
26 जनवरी-शुक्रवार- 26 जनवरी-शुक्रवार- गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक की सार्वजनिक छुट्टी है।

दूसरी ओर गणतंत्र दिवस, जो इस वर्ष शुक्रवार को पड़ रहा है, एकमात्र राष्ट्रीय अवकाश है। वहीं उसके बाद 27 तारीख को महीने का चौथा शनिवार होगा और उस देश में सभी बैंक बंद रहेंगे। रविवार को तो बैंक बंद ही रहते हैं, ऐसे में देश में लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

Also Read : UNSC में भारत की दावेदारी का Elon Musk ने किया समर्थन, X पर कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.