Bangladesh : आज रात 8 बजे पीएम पद की शपथ लेंगे मोहम्मद यूनुस

Sandesh Wahak Digital Desk : बांग्लादेश में आज अंतरिम सरकार का गठन होगा. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में देश की बागडोर संभालेंगे. यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभालने के लिए पेरिस से आज ही ढाका लौट रहे हैं.

नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार आज (8 अगस्त) शपथ लेगी. बांग्लादेश के समयानुसार रात 8 बजे शपथग्रहण होगा.

यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभालने के लिए पेरिस से ढाका लौट चुके हैं. आर्मी चीफ ने बताया कि रात में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

देश में चल रही राजनीतिक अशांति और विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है. ग्रामीण बैंक के संस्थापक और मशहूर सोशल एक्टिविस्ट यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे.

विशेष रूप से, बांग्लादेश की एक अदालत ने कार्यभार संभालने से ठीक एक दिन पहले श्रम कानून उल्लंघन मामले में यूनुस की पिछली सजा को भी पलट दिया है.

शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने कहा,’मैंने कहा था कि मेरा परिवार अब राजनीति में शामिल नहीं होगा. लेकिन जिस तरह से हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, हम हार नहीं मान सकते.’

 

Also Read : आबकारी घोटाला मामले में केजरीवाल को फिर झटका, 20 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.