Banda: 10 हजार की रिश्वत लेते अफसर गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने की कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बांदा जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल सरकारी स्कूल के पीड़ित प्रिंसिपल ने बताया कि मिड डे मील (MDM) योजना के जिला समन्वयक (District Coordinator) ने उसे अपने स्कूल में रसोइयां की भर्ती करने के दौरान मानकों को दरकिनार कर फर्जी भर्ती करने का नोटिस दिया था। फिर इस नोटिस का जवाब देने पर 10 हजार रुपये की डिमांड की थी। रुपये न देने पर विभागीय कार्रवाई करने की धमकी दी थी। जिस पर उन्होंने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी कोऑर्डिनेटर बच्चों को देने वाले मिड डे मील वाले भोजन में कमीशन लेता है। नरैनी विकास खंड क्षेत्र में तैनात सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल गंगा सागर ने अपने स्कूल में बच्चों के लिए खाना बनाने वाली रसोइयां की नियुक्ति की थी। गंगासागर के मुताबिक, उक्त अफसर ने नौकरी में नियमों को दरकिनार करने का हवाला देते हुए नोटिस जारी कर दिया।

नोटिस के बदले रिश्वत की डिमांड

हालांकि पीड़ित प्रिंसिपल नोटिस मिलने के कुछ दिन बाद रिटायर हो गए। तब से लेकर आरोपी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उन्हें अपने कार्यालय में दौड़ा रहा था। इसी बीच उसने नोटिस के बदले रिश्वत की डिमांड कर दी।

जिस पर पीड़ित प्रिंसिपल ने एंटी करप्शन ऑफिस में शिकायत की। टीम के गठन होने के बाद मिड डे मील के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भास्कर आसवानी को रंगे हाथ उसके ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद टीम ने आरोपी को देहात कोतवाली ले जाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की।

पीड़ित प्रिंसिपल ने यह भी दावा किया कि पकड़ा गया डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर काफी समय से मिड डे मील का पैसा खा रहा है। इसमें विभाग के अन्य कर्मचारी/अधिकारी शामिल है।

वहीं, मामले में एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि रिटायर्ड सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल गंगासागर द्वारा शिकायत की गई थी कि रसोइयां के नियुक्ति फर्जी तरीके से करने के आरोप में नोटिस देने के बाद उसे डिस्पोजल करने के एवज में पैसे की डिमांड की गई। जिस पर हमारे उच्च अधिकारियों ने टीम का गठन किया और मिड डे मील के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को उसके ऑफिस से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: NEET-UG Paper Leak: NEET पेपर लीक के आरोपी गंगाधर को पुलिस ने किया…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.