Banda: हीट स्ट्रोक से कॉन्स्टेबल की मौत, प्यास लगने पर एक बार में पी लिया 2-3 लीटर पानी
Sandesh Wahak Digital Desk: बांदा में बीते दिनों बीएड प्रवेश परीक्षा चल रही थी, इसी दौरान कॉन्स्टेबल यादवेंद्र यादव ड्यूटी पर थे। इसी बीच उन्हें घबराहट होने लगी, जिसके बाद कॉन्स्टेबल आधे घंटे में 2 से 3 लीटर पानी पी गए। वहीं उनकी हालत बिगड़ने लगी तो जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें गाजीपुर के रहने वाले यादवेंद्र यादव की तैनाती बांदा के कोतवाली नगर में हुई थी, वहीं गुरुवार को पीटीजेएन डिग्री कॉलेज में बीएड प्रवेश परीक्षा में ड्यूटी लगी थी। वहीं ज्यादा पानी पीने के कारण हुई मौत पर हर कोई सन्न है, जहाँ इस पर बोलते हुए सिविल अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ. एनबी सिंह कहते हैं कि यह सडेन डेथ का मामला लग रहा है।
अगर कॉन्स्टेबल को हार्ट की कोई बीमारी पहले से नहीं है तो 2 कारणों की वजह से अचानक मौत होने की आशंका है। पहला कारण ब्रेन स्ट्रोक यानी गर्मी की वजह से ब्रेन में बहुत डिहाइड्रेशन के बाद स्ट्रोक आना हो सकता है, वहीं दूसरा कारण हार्ट अटैक भी संभव है।