BBAU में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा पर रोक, कुलपति ने कही बड़ी बात

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा को रोक दिया गया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा को रोक दिया गया है। अब यह प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित कराएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से वेबसाइट पर इस संबंध में पूरी जानकारी अपलोड कर दी गई। पीएचडी प्रवेश परीक्षा रद्द होने की सूचना जैसे ही विश्वविद्यालय के छात्रों को मिली। उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।

ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा चलिए 11 अप्रैल से आवेदन शुरू किए गए थे। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 13 मई निर्धारित की गई थी। इसके लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई थी। छात्रों का कहना है कि देश भर के हजारों छात्रों ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। इसे बीच में रोकना पूरी तरह से गलत है। छात्रों ने कुलपति को भेजे ज्ञापन में कहा है कि पीएचडी का सत्र वैसे भी एक साल देरी से चल रहा है। ऐसे में एनटीए से प्रवेश परीक्षा कराने में और सत्र पिछड़ जाएगा। लिहाजा विश्वविद्यालय (बीबीएयू) प्रशासन पीएचडी प्रवेश परीक्षा अपने स्तर पर ही आयोजित कराए।

BBAU

मामले में BBAU कुलपति ने कही बड़ी बात

इस पूरे मामले पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विक्रम सिंह यादव ने बताया कि अब पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया एनटीए आयोजित कराएगा। यूजीसी के निर्देश पर एनटीए ने विश्वविद्यालयों को इस संबंध में मेल कर सूचना दी है। उनका कहना है कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में देशभर के विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में बीबीएयू को देश के अलग-अलग केंद्र बनाकर प्रवेश परीक्षा कराना काफी चुनौतीपूर्ण होता था। एनटीए के जरिए प्रवेश परीक्षा कराना आसान होगा।

छात्रों की फीस होगी वापस

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन करने के साथ फीस जमा कर दी है, उनकी फीस विश्वविद्यालय वापस लौटा देगा।

Also Read: बनना है कॉस्मेटोलॉजिस्ट, तो माननी होंगी ये शर्ते; लाखों में होगी कमाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.