भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक हटी, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश पलटा
WFI Elections : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है, जहां मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय महासंघ के चुनाव पर हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट के स्टे का फैसला पलट दिया है। बता दें हाईकोर्ट ने 12 अगस्त को हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन (HWA) की याचिका पर स्टे लगाया था।
वहीं उसके बाद समय पर चुनाव न होने के कारण यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने WFI को सस्पेंड कर दिया था, तब भारतीय कुश्ती महासंघ सस्पेंड है। 12 अगस्त को भारतीय ओलिंपिक कमेटी की देखरेख में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव होने वाले थे, वहीं चुनाव से ठीक पहले हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन (HWA) की याचिका पर हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट ने चुनावों पर स्टे लगा दिया।
इसके साथ ही एसोसिएशन ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि HWA की बजाय एक अन्य एसोसिएशन को इस चुनाव में भाग लेने की इजाजत दी गई है, जबकि वह WFI और हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन से एफिलिएटेड हैं। HWA के अध्यक्ष कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा हैं, जिन पर पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों को धरना देने के लिए उकसाने का आरोप लगाता रहा है।
Also Read : India vs Australia के बीच सीरीज में हुआ बड़ा बदलाव, ये 6 खिलाड़ी हो गए बाहर