Ballia Crime: वकील की मौत का चौंकाने वाला खुलासा, प्रेमिका गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : बलिया जिले के उभांव थाना इलाके में करीब डेढ़ महीने पहले एक वकील की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करने के साथ ही प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के ककरासो गांव निवासी अधिवक्ता गोरख प्रसाद की 23 जुलाई को एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए उभांव थाना क्षेत्र के भिंड कुंड गांव की अधिवक्‍ता की प्रेमिका रानी देवी को गिरफ्तार कर लिया। रानी देवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि रानी देवी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि अधिवक्ता गोरख प्रसाद गत 22 जुलाई की रात नशे की हालत में उसके घर आए थे। उसकी अधिवक्ता से कहासुनी हो गई थी।

पुलिस ने रानी के हवाले से बताया कि वकील नशे की हालत में लकड़ी के गेट और खूंटे पर गिर गए जिसके चलते उन्हें चोट लग गई थी। रानी ने डर के कारण अपने भाई और बेटे की मदद से टेंपो से उन्हें सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, सीयर पहुंचा दिया था। बाद में मऊ में उपचार के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई। वकील गोरख प्रसाद की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने आंदोलन किया था।

Also Read : Video: बिरयानी के लिए एक्स्ट्रा दही मांगने पर ग्राहक को जमकर पीटा,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.