बलिया घटना : संजय निषाद ने बताया दैवीय आपदा, जांच कमेटी गठित
निषादराज किला स्थित मस्जिद को बताया अवैध निर्माण
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के बलिया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो रही मरीजों के मौत को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह के बयान के बाद अब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद का भी बयान चर्चाओं में है। संजय निषाद ने कहा ये एक दैविक आपदा है। इस पर मैं दु:ख व्यक्त करता हूं। सरकार ने इस पर जांच टीम बैठाई है। जांच के बाद मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की जाएगी।
गौरतलब हो कि बलिया जिला अस्पताल में पिछले पांच दिनों में 68 मरीजों की मौत होने से हडंकप मच गया है। इन मौतों के पीछे का कारण स्वास्थ्य विभाग अभी तक स्पष्ट नहीं कर पाया है। माना जा रहा है कि इन मौतों के पीछे लू और भीषण गर्मी बड़ी वजह है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। इस बीच सोमवार को भी जिला अस्पताल में भर्ती 11 मरीजों की मौत हो गई थी।
निषाद राज किले में बनी मस्जिद पर बोले संजय निषाद
इस बारे में जब संजय निषाद ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि यह एक दैवीय आपदा है। मैं इस पर दुख व्यक्त करता हूं। उधर, निषाद राज किले में बनी मस्जिद पर संजय निषाद के बयान को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, जिस स्थान पर पूर्व में निषाद राज किले को हटाकर अवैध कब्जे के आधार पर मस्जिद बनाई गई है, अगली रामनवमी जिस दिन निषाद राज का जन्मोत्सव समारोह है, उस दिन वहां लाखों-लाख लोग आते है।
संजय निषाद ने कहा कि लोगों ने इस बार मन बना रखा है। अगर इस बार मस्जिद को नहीं हटाया गया तो निषाद समाज के लोगों का कहना है कि इस बार वो उस मस्जिद को उठाकर गंगा में फेंक देंगे और समाज अगर फेंकेगा तो मैं समाज के साथ रहूंगा। संजय निषाद ने कहा, वो लोग लव जिहाद के साथ साथ अगर लैंड जिहाद भी करेंगे। जहां मंदिर है वहीं मस्जिद बनाएंगे, जहां किला वहीं मस्जिद बनाएंगे।
Also Read : UP Politics : सपा-बसपा पर केशव मौर्य का बड़ा हमला, लगाया ये गंभीर आरोप