Balasore train accident : ट्रेन हादसे में बड़ा खुलासा, इंटरलॉकिंग सिस्टम से की गयी थी छेड़छाड़

Sandesh Wahak Digital Desk : ओडिशा में हुये ट्रिपल ट्रेन हादसे की जांच अब शुरू हो गई है, वहीं रेलवे की शुरुआती जांच में पता चला है कि पटरियों के इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ जानबूझकर छेड़खानी की गई थी, वहीं जांच में इस बात के सबूत भी मिले हैं।

बता दें कि हादसे के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इस इंटरलॉकिंग सिस्टम की ही रही थी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी शुरुआती जांच के आधार पर इसी सिस्टम में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। दूसरी ओर सीआरबी रेलवे ने हादसे के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय को जानकारी दी है, जहाँ हादसे पर रेलवे ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि यह जो भी घटना हुई वह पॉइंट में बदलाव की वजह से हुई।

वहीं पीएमओ को जानकारी दी गई कि रेलवे को ऐसा लगता है कि यह सब कुछ जानबूझकर किया गया है या फिर किसी ऐसे शख्स ने किया है, जिसको पॉइंट के बारे में पूरी जानकारी थी।

वहीं रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ के स्पष्ट सबूत मिले हैं, रेलवे अधिकारी के एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई जांच में इस बारे में और भी खुलासे हो सकेंगे।

Also Read: बृजभूषण सिंह के कर्मचारियों से हुई पूछताछ, गोंडा पहुँची दिल्ली पुलिस की टीम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.