भीम आर्मी प्रमुख का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक, घटना को बताया निंदनीय

Sandesh Wahak Digital Desk:  सहारनपुर में भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमले की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है, वहीं इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर हमले में शामिल कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि चंद्रशेखर पर हमले की घटना में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को लगाया गया है, वहीं पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है।

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, इसके साथ ही जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। वहीं आज के दिन पहलवान बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना, इसके साथ ही चंद्रशेखर पर हमले को लेकर मीडिया कर्मियों से बजरंग पूनिया ने बातचीत में घटना को निंदनीय बताया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

कुछ देर बाद पहलवान साक्षी मलिक भी जिला अस्पताल पहुंच गईं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की, वह सीधे आईसीयू में गईं और चंद्रशेखर का हालचाल जाना।

Also Read: Manipur: चुराचांदपुर पहुंचे राहुल गांधी, राहत शिविरों में आम लोगों से करेंगे मुलाकात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.