Kanpur Crime: बजरंग दल कार्यकर्ता के घर में घुसकर परिजनों पर धारदार हथियार से हमला, मचा बवाल
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता के के घर में घुसकर परिजनों पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना की जानकारी पर भारी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर बवाल काटा. विवाद बढ़ता देख मौके पर डीसीपी, एडीसीपी साउथ और सर्किल के एसीपी सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. करीब तीन घंटे चले इस हंगामे के बाद अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत हुए.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला गुजैनी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव का है. यहां के निवासी पुनीत यादव बजरंग दल कार्यकर्ता हैं. उनके परिवार में भाई कल्लू, संतोष, उनकी मां रामा, भाभी लता और बहन प्रीति हैं. वहीं, पड़ोस में ही राजा हुसैन अपने परिवार के साथ रहता है. बीते अप्रैल माह में कुत्ते काटने को लेकर दोनों पड़ोसियों में विवाद हुआ था, तब पुलिस ने दोनों तरफ से कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किए थे. साथ ही, उस मामले में पुनीत को जेल भी भेजा गया था. पुनीत बीते मंगलवार को ही जेल से जमानत पर बाहर आया था.
इसके बाद बीते बुधवार की शाम को पुनीत विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल के द्वारा गुरुवार को निकाली जाने वाली शौर्य यात्रा के प्रचार के लिए मोहल्ले में पोस्टर चस्पा कर रहा था. आरोप है कि तभी पड़ोसी राजा हुसैन और उसके कुछ साथी पोस्टर चस्पा करने का विरोध करने लगे. जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली देने लगे. कुछ देर बाद राजा हुसैन अपने और साथियों के साथ उनके घर में घुस आया और उनकी मां, बहन और भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में सभी घायल हो गए.
इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. इसके बाद में सभी थाने पहुंच गए और वहां भी बवाल काटा. एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से भी विवाद है. थाना पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. दोनों ओर से घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है. पुनीत यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: Mayur Group Raid: कानपुर समेत 35 ठिकानों पर IT की छापेमारी, कार्रवाई में 150 से ज्यादा अफसर शामिल