Bahraich Violence: 5 IPS अफसरों के साथ पहुंचे ADG अमिताभ यश, हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे, देखें VIDEO
Bahraich Violence: यूपी के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा में हुई युवक की मौत के बाद पूरा जिला धधक रहा है.
हालात बेकाबू होते देख सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी प्रशांत कुमार से बात कर ताजा हालातों की जानकारी लेते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार को बहराइच भेजा है. मौके पर पहुंचे अमिताभ यश हाथ में पिस्टल लेकर खुद ग्राउंड जीरो पर उतर गए.
सोमवार को भी बहराइच के हालात काबू में नहीं आ सके हैं. जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी प्रशांत कुमार से बातचीत की और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस मुख्यलाय से बहराइच में अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है.
इसमें पीएसी के 5 कमांडेंट बहराइच भेजे गए, जो एसपी रैंक के अफसर हैं. वहीं, 2 एडिशनल एसपी, 4 डिप्टी एसपी और 6 कम्पनी PAC और गोरखपुर से आरएएफ की एक कंपनी भी बहराइच भेजी गई है.
वहीं, सीएम के निर्देश पर बहराइच पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने मोर्चा संभाल लिया है. अमिताभ खुद पिस्टल हाथ में पकड़ कर सड़क पर हिंसा कर रहे लोगों के बीच उतरे और हालात काबू करने में जुट गए. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ यश उपद्रव कर रही भीड़ को काबू करने के लिए एंग्री मैन की भूमिका में दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि लखनऊ में सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने डीजीपी से बहराइच के हालात की जानकारी ली.
पुलिस ने इस केस में दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इनमें अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारुफ अली सहित 4 अज्ञात के नाम शामिल हैं. पुलिस ने अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया है.