Bahraich: MLC पदम सेन चौधरी से मिले बार एसोसिएशन संघ के पदाधिकारी, वकीलों से दुर्व्यवहार का उठाया मुद्दा

Bahraich News: प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज में वकीलों और उपजिलाधिकारी के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में आज बार एसोसिएशन संघ के पदाधिकारियों ने MLC पदम सेन चौधरी से मुलाकात कर अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया।

कैसरगंज में अधिवक्ताओं ने एसडीएम आलोक प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम का व्यवहार उनके प्रति दुर्व्यवहारपूर्ण है। जिससे वे बेहद आहात हैं।

अधिवक्ता संघ कैसरगंज के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और यूपी विधान परिषद सदस्य पदम सेन चौधरी के आवास पर मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। जिसके बाद विधायक ने जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर उक्त प्रकरण पर चर्चा की।

जिसके बाद जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द मामले का निस्तारण किया जाएगा।

इस अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्रा, वेद प्रकाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, महामंत्री ज्ञान बाबू वर्मा, मनोज कुमार सिंह, मनोज मिश्रा, रमेश वर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Also Read: ‘पीढ़ियों से लगा रहे दुकान, अब रोजी-रोटी का संकट’, मनकामेश्वर मंदिर में प्रसाद बैन होने पर बोले…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.