Bahraich News: टीका लगने से दो माह के बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों के मना करने के बाद भी एएनएम ने जबरदस्ती लगाया टीका
Bahraich News: बहराइच के थाना कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम सैदापुर निवासी सत्य प्रकाश वर्मा के दो माह के पुत्र को कैसरगंज सीएचसी से गई टीम ने टीका लगाया। बच्चे को एक टीका लगाने के बाद बच्चा थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गया। फिर परिजनों ने एनएम को मना किया लेकिन एनएम अनीता पत्नी अशोक व शालिनी ने जबरदस्ती दो माह के आयुष वर्मा को टीका लगा दिया। टीका लगाने के कुछ ही मिनट के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
आनन फानन में कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एनके सिंह और शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी डी वर्मा मौके पर पहुंचकर मृत दो माह के बच्चे को साथ सीएचसी कैसरगंज लेकर आए जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत बच्चे के पिता ने लगाया गंभीर आरोप
सत्य प्रकाश वर्मा ने आरोप लगाया कि शनिवार को उसके पुत्र आयुष (02 माह) को एएनएम अनीता व शालिनी गांव में टीका लगाने पहुंचीं। उन्होंने मेरे पुत्र को टीका लगाया। टीका लगते ही वह बेहोश हो गया। इसके बाद घर वालों के मना करने के बाद भी उन्होंने दो टीके और लगा दिए। जिससे उसकी मौत हो गई।
पिता ने बताया कि उसका बेटा बीमार था। शहर के एक बाल रोग विशेषज्ञ के यहां इलाज चल रहा था। बताने के बाद भी एएनएम नहीं मानी और टीका लगा दिया। सूचना पाकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. एनके सिंह व डॉ. बीडी वर्मा मौके पर पहुंचे और बच्चे को लेकर सीएचसी चले आए। इसके बाद बताया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। इस पर उन्होंने कैसरगंज थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की।
दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई
डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि बच्चे के परिजनों ने टीका लगने के बाद मौत होने का आरोप लगाया है। बच्चे को पेंटा, पीसीबी, आईसीवी, रोटा व पोलियो का टीका लगाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यदि एएनएम दोषी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Birth Asphyxia से पीड़ित था शिशु
सीएचसी कैसरगंज अधीक्षक डॉ. एनके सिंह ने कहा कि बच्चा पहले से बीमार था। वह बर्थ एसफिक्सिया से ग्रस्त था। परिजनों का कहना है कि टीका लगने के बाद बच्चे की मौत हुई है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: ‘कृपा-प्राप्त उप मुख्यमंत्री जी…’, 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अखिलेश का केशव…