Bahraich News: इटहुआ गांव में चोरों ने लगाई लाखों की चपत, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटहुआ के मजरा दानपुरवा निवासी दीपक सिंह के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। सोमवार रात को चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला काटकर नकदी और जेवरात समेत दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दीपक सिंह के परिवार के लोग सोमवार रात अपने घर में सो रहे थे। देर रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और बक्सा तथा अटैचियों को उठा ले गए। चोरों ने घर से कपड़े, बर्तन, अनाज, सोने-चांदी के जेवरात और हजारों रुपये नकदी चोरी कर लिए।

सुबह जब दीपक सिंह को चोरी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत थाने में सूचना दी। सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ग्रामीणों के अनुसार चोरी में दो लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही इस चोरी का खुलासा करने के प्रयास में है।  पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल चोरों की तलाश जारी है और उन्हें शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

Also Read: राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती पर आज़मगढ़ में विशेष कार्यक्रम, बच्चों के लिए निबंध और चित्रकला…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.