Bahraich News: बिटोरा गांव में 10 वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क, ग्रामीणों ने लगाया अनदेखी का आरोप

Bahraich News: कैसरगंज विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली कड़सर बिटोरा में बिटोरा गांव के अंदर पिछले 10 वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी सड़क की वजह से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। जब पानी भर जाने के कारण कीचड़ और जलभराव से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। गांव की मुख्य रोड पर नालियां बजबजा रही। जिससे गांव में बदबू और मच्छरों की समस्या बढ़ जाती है।

ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया है। गांव के निवासियों ने बीडीओ को एक प्रार्थना पत्र भी दिया। जिसमें उन्होंने इंटरलॉकिंग सड़क की मांग की। ताकि उन्हें आवाजाही में सहूलियत मिल सके। इसके बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान, सचिव और अन्य संबंधित अधिकारी उनकी समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं और हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया जाता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि विकास योजनाओं में इस सड़क का उल्लेख किया गया था, लेकिन कार्यान्वयन में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारियों से अपील की है कि इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। उनका कहना है कि सड़क की मरम्मत, नाली और इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि वे आने वाले समय में इस कठिनाई से निजात पा सकें।

Also Read: ‘मुझसे गलती हो गई…’, CM योगी को धमकी देने वाला शख्स अब मांग रहा माफी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.