Bahraich News: कड़ाके की ठंड में मददगार बने SDM आलोक प्रसाद, गरीबों का बांटे कंबल

Sandesh Wahak Digital Desk: कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए कैसरगंज के एसडीएम आलोक प्रसाद (SDM Alok Prasad) ने मंगलवार देर रात मानवीय पहल की। उन्होंने अपने दल के साथ कस्बा कैसरगंज में जरूरतमंद लोगों की खोज की और उन्हें कंबल वितरित किए।

एसडीएम आलोक प्रसाद (SDM Alok Prasad) ने कस्बे में जल रहे अलाव का निरीक्षण किया और ठंड से राहत देने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ठंड के इस दौर में प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है कि कोई भी बेसहारा व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो।

इसी क्रम में उन्होंने बस स्टॉप कैसरगंज स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया और वहां की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, नगर पंचायत कैसरगंज के कर्मचारी और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन की यह पहल जरूरतमंदों को ठंड में राहत देने का सराहनीय प्रयास है।

Also Read: नए साल की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, अहम प्रस्तावों के मिली मंजूरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.