Bahraich News: कैसरगंज में ग्रामीण खेल लीग का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

Sandesh Wahak Digital Desk: कैसरगंज में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत विकास खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन परमहंस डिग्री कॉलेज के निकट सेवा क्लब ओपन फील्ड में भव्य रूप से संपन्न हुआ। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने कहा, “खेल से ही स्वस्थ मन, मस्तिष्क और शरीर का विकास होता है। इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण युवाओं के लिए न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि उनके कैरियर निर्माण में भी सहायक सिद्ध होती हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भागीदारी से युवा अपनी प्रतिभा और शारीरिक क्षमता का विकास कर सकते हैं, जिससे वे भविष्य में समाज और देश की सेवा में विभिन्न रोजगार अवसर प्राप्त कर सकते हैं।”

प्रमुख अतिथियों ने किया संबोधित

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सूबेद वर्मा, समाजसेवी डॉ. अरविंद सिंह विसेन, जिला प्रतिनिधि शिव सहाय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवानंद सिंह, शिक्षक एवं शायर नीलेन्द्र विक्रम सिंह, शिक्षक ध्रुवराज सिंह, समाजसेवी अनिल सोनी अन्ना, सभासद प्रतिनिधि हीरालाल मौर्य एवं बृजेश सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खेलों के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनम्र शुक्ला एवं सेवा क्लब के संस्थापक डा. वी. सिंह का विशेष योगदान रहा। खेल प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में शामिल शिक्षक मनोज कुमार सिंह, खेल अनुदेशक इकराम अहमद, अजय कुमार मौर्या, पीयूष कुमार भारती, पवन कुमार, विमल एवं प्रिंस सिंह को भी सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिताओं में आयोजित खेल

प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं जैसे 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, वॉलीबॉल आदि का आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता

कार्यक्रम में शिक्षक देवेंद्र कुमार मिश्रा, देवेश प्रताप सिंह, कमलेश कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, मनोज कुमार वर्मा, अंग्रेज कुमार, पीआरडी जवान राधेश्याम, अंजनी कुमार मौर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रतिभागी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन के सफल समापन पर सभी ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को भविष्य में भी आयोजित करने की अपील की।

Also Read: Lucknow Crime: चोरी की वारदात का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार, गहने समेत अन्य सामान बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.