Bahraich News: वकीलों का एसडीएम के खिलाफ दो दिवसीय चक्का जाम का ऐलान
Bahraich News: कैसरगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कैसरगंज आलोक प्रसाद के खिलाफ लंबे समय से जारी विरोध प्रदर्शन को और तेज करने का निर्णय लिया है। वकीलों का आरोप है कि एसडीएम का कार्य व्यवहार और अमर्यादित आचरण असहनीय है। इसके चलते पिछले दो महीने से वकील उनके न्यायालय का बहिष्कार कर रहे हैं।
बार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक 20 नवंबर 2020 को अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि एसडीएम के रवैये में सुधार न होने पर 21 और 22 नवंबर को तहसील गेट पर दोपहर 12:00 बजे से 12:30 बजे तक चक्का जाम किया जाएगा।
इस दौरान बार एसोसिएशन के महामंत्री ज्ञान बाबू वर्मा ने बताया कि चक्का जाम की जानकारी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना अध्यक्ष को पहले ही लिखित रूप से दी जा चुकी है।
वकीलों ने प्रशासन से मांग की है कि एसडीएम के कार्य व्यवहार में सुधार हो और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो वकील अपना आंदोलन और तेज करेंगे।
कैसरगंज तहसील में एसडीएम और वकीलों के बीच विवाद के चलते न्यायिक कार्य ठप पड़ा है। इससे आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वकीलों का कहना है कि उनका आंदोलन न्याय और सम्मान की लड़ाई है। प्रशासन और वकीलों के बीच यह टकराव क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि इस स्थिति का समाधान कब तक निकल पाता है।
Also Read: Lucknow: हत्या की साजिश रचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और नगदी बरामद