Bahraich News: तालाब में डूबी चार नाबालिग, परिवार में मचा कोहराम

Bahraich News: यूपी के बहराइच जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतीजोर गांव में चार नाबालिगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। परिवार में चीख पुकार मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतीजोर में तालाब स्थित है। तालाब में बेली का फल तोड़ने के लिए गांव निवासी महक (14) पुत्री कालीन खान गई थी। जिससे बाद महक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में पहुंच गई। इस दौरान महक को बचाने के लिए सामिया (10) साइबा (10) और सरिकुल खातून (13) पहुंची तो वो भी डूब गईं।

नाबालिगों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से चारों को तालाब से बाहर निकाला। हालांकि तब तक तीन बच्चियों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक की अस्तपाल में मौत हो गई।

एक ही गांव में चार मौत से मातम छा गया है। एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष शीला यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में तालाब में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवगंतो के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि 4 लाख रुपये तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Also Read: Lucknow News : पत्नी के प्रेमी के कार को पिकअप से रौंदा, 7 लोग बुरी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.