Bahraich News: लेखपाल संघ ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर शनिवार, 4 जनवरी 2025 को तहसील प्रांगण कैसरगंज में लेखपालों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरने में बड़ी संख्या में लेखपाल शामिल हुए। उनका आरोप है कि एंटी करप्शन टीम लेखपालों को फर्जी मामलों में फंसाकर उत्पीड़न कर रही है और संघ की छवि को बदनाम करने की साजिश रच रही है।

धरना स्थल पर मौजूद लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने कहा, “मौजूदा समय में प्रत्येक लेखपाल पर 5 से 6 गांवों का कार्यभार है। इसके अलावा, फार्मर रजिस्ट्री, आईजीआरएस शिकायतों का समयबद्ध निपटारा, तहसील दिवस की शिकायतों का समाधान और विभिन्न सरकारी कार्यों को समय पर पूरा करने का भारी दबाव रहता है। बावजूद इसके, एंटी करप्शन टीम लेखपालों को फर्जी मामलों में फंसाकर मानसिक उत्पीड़न कर रही है।”

उन्होंने सरकार से मांग की कि एंटी करप्शन टीम की मनमानी पर तुरंत अंकुश लगाया जाए। यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो संघ की ओर से निरंतर धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार का आह्वान किया जाएगा।

लेखपालों ने उठाए गंभीर सवाल

धरने के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि एंटी करप्शन टीम का रवैया पूरी तरह गलत और अनुचित है। “हम अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हमें जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस तरह के उत्पीड़न से हमारे मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।” लेखपाल संघ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो आगामी दिनों में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

प्रशासन ने लिया संज्ञान

लेखपाल संघ के इस धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है। अधिकारियों का कहना है कि लेखपालों की शिकायतों को उच्च स्तर पर भेजा जाएगा और एंटी करप्शन टीम के कार्यों की जांच की जाएगी। धरने में लेखपाल संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें संघ अध्यक्ष, महासचिव, और वरिष्ठ लेखपाल प्रमुख रूप से शामिल थे।

Also Read: Bahraich News: कैसरगंज में ग्रामीण खेल लीग का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.