Bahraich News : ग्रामीण के घर से गाय चोरी, खेत में मिले कटे हुए अवशेष, तनाव की स्थिति

Bahraich News : जनपद बहराइच के जरवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसोहर निवासी एक ग्रामीण के घर से दो गायों की चोरी और उनकी हत्या का मामला सामने आया है। गायों के अवशेष मंगलवार सुबह गेहूं के खेत में मिले, जिससे गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीण चंद्रपाल पुत्र खेलावन के घर पर बंधी दो गायों को सोमवार रात अज्ञात लोग चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह चंद्रपाल ने गायों की तलाश शुरू की, तो संतोष मिश्रा के गेहूं के खेत में मवेशियों के अवशेष मिले। इसके बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, एएसपी ग्रामीण, सीओ रवि पोखर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने बताया कि चंद्रपाल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। साथ ही, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

गायों की हत्या और अवशेष मिलने से ग्रामीणों में रोष है। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी राजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और घटना की निंदा की। इसके अलावा, पुत्तन के गन्ने के खेत में भी प्रतिबंधित मवेशियों के अवशेष मिले हैं, जिससे लोगों में नाराजगी और बढ़ गई है।

पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई का आश्वासन

अपर पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने कहा कि अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम लगाई गई है।

 

रिपोर्ट : ब्रजेश सिंह राठौर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.