Bahraich News: कैसरगंज में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में तहसील कैसरगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला समेत जिले के सभी प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आए सभी प्रार्थना पत्रों का निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मामले का निस्तारण करने के बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाए। यदि कोई शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजस्व संबंधी मामलों को तत्काल प्रभाव से हल करने का सख्त आदेश दिया।

इस अवसर पर सरोज वर्मा पत्नी उमेश प्रताप वर्मा, निवासी बुढ़ानपुर ने ग्राम जरवल की गाटा संख्या 1143 में अपने अंश को खतौनी में सही कराने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। इस मामले में नायब तहसीलदार जरवल पी.पी. गिरि और हल्का लेखपाल पंकज ने तुरंत जांच कर अंश को सही करते हुए खतौनी में अपडेट कर दिया।

कार्यक्रम में खतौनी की निःशुल्क प्रति आवेदिका की ओर से मुनिजर को सीडीओ द्वारा प्रदान की गई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही या अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान करना है।

Also Read: KGMU का 120वां स्थापना दिवस: सीएम योगी ने मेधावियों को किया सम्मानित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.