Bahraich News : अपेक्स स्कूल के छात्रों ने करीब से देखा ग्रामीण परिवेश, जाना पौधों से कितना होता है हमें फायदा
Bahraich News : लखनऊ बहराइच राजमार्ग स्थित अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। स्कूल के कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबन्धक मसकूर हबीब के निर्देशन में स्थानीय शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण में डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव (जीव विज्ञान) अध्यापक द्वारा बच्चो को ग्राम पंचायत , बढ़ोली, कोनारी, फिरोजपुर, मीरपुर सहित अन्य ग्राम पंचायत में शैक्षिक भ्रमण के लिए ले जाया गया।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान अध्यापक ने बच्चों को तरह-तरह के पौधों तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे में पूर्ण रूप से अवगत कराया। छात्रों को बताया गया कि इन पौधों को किस तरह दैनिक उपयोग में शामिल किया जा सकता है। इस शैक्षिक भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक तसनीम अहमद, शाहबुद्दीन, शिवम यादव, अमन गुप्ता तथा विद्यालय के अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।
ये भी पढ़ें – 73वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर का होगा आयोजन, 34 टीमों के 1428 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा