Bahraich News: ड्रग इंस्पेक्टर और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
Sandesh Wahak Digital Desk: आबकारी विभाग एवं ड्रग इंस्पेक्टर बहराइच विनय कृष्णा यादव की संयुक्त टीम ने नेपाल के सरहदी इलाकों में नारकोटिक्स ड्रग के खिलाफ सघन छापेमारी की गई। इसके साथ ही नेपाल के सरहदी इलाकों में नशीली दवाओं की बिक्री की रोकथाम के लिए ड्रग इंस्पेक्टर एवं आबकारी विभाग ने दर्जनों से अधिक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की एवं कई मेडिकल स्टोर से सैंपल एकत्रित किए गए। जिन्हें लैब टेस्ट के लिए भेज दिया है।
जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी के दिशा निर्देशानुसार जिले में नशीली दवाओं की बिक्री की रोकथाम के लिए कड़ाई से अनुपालन के संबंध में पूरे जिले में छापेमारी की जा रही है। इस दौरान अगर कोई भी मेडिकल स्टोर वाला कोई भी नशीली दवा बेचने के सिलसिले में पकड़ा गया। तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर नारकोटिक्स एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – बृजेश सिंह राठौर
Also Read: मिल्कीपुर में होगा देश का सबसे अहम चुनाव, अखिलेश यादव बोले- भाजपा किसी की सगी नहीं