Bahraich: कैसरगंज ब्लाक में बिजली की अव्यवस्था, 100 से अधिक पोलों पर बगैर स्विच के लटके बल्ब

Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले के ग्राम पंचायत पचंभा, तहसील कैसरगंज के अंतर्गत पचंभा, तौकलपुर और तकिया गांवों में बिजली के पोलों पर CFL बल्ब लटकाए गए हैं, जिनके लिए कोई स्विच नहीं लगाया गया है। यह बल्ब बिना किसी नियोजित व्यवस्था के बिजली के पोलों पर लगाए गए हैं, जिसके कारण इन पोलों पर बिजली का दुरुपयोग हो रहा है।

ग्राम पंचायत की प्रधान, जुवैरिया खातून (पत्नी साजिद शेख) द्वारा लगाए गए इन बल्बों के कारण गांव में बिजली की खपत बढ़ गई है। इस मुद्दे पर ग्रामीणों ने चिंता जताई है, क्योंकि इन पोलों पर बल्ब तो लगाए गए हैं, लेकिन स्विच की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे बिजली का उपयोग अनियंत्रित रूप से हो रहा है।
ब्लाक कैसरगंज के अंतर्गत आने वाले इस गांव में 100 से अधिक पोलों पर CFL बल्ब लटके हुए हैं। गांव के लोग इस बिजली के दुरुपयोग के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, और उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
इसी बीच, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जहां कहीं भी बिजली सप्लाई में कोई कमी हो, उसे जल्द ठीक किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क में रहें और उपभोक्ताओं के फोन कॉल का जवाब दें। जनप्रतिनिधियों को विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और निर्बाध आपूर्ति के लिए दिए गए सुझावों को जल्द अमल में लाने की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने बिजली के दुरुपयोग और अनियंत्रित खपत की समस्या को लेकर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।
Also Read: UP Politics: उत्तर प्रदेश में सत्ताधीशों को खूब भाती है नेम चेंज पॉलिटिक्स