Bahraich: कैसरगंज तहसील में प्रधानों और कोटेदारों की बैठक, SDM ने दिए फार्मर रजिस्ट्री जल्द पूरी करने के निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले के तहसील सभागार कैसरगंज में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कैसरगंज आलोक प्रसाद ने की। इस दौरान कैसरगंज ब्लॉक के सभी कोटेदारों एवं प्रधानों को संबोधित करते हुए उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद ने निर्देश दिए कि सभी कोटेदार प्रतिदिन कम से कम 10 किसानों की रजिस्ट्री सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, ग्राम प्रधानों, कोटेदारों एवं गांव के संभ्रांत नागरिकों से अपील की गई कि वे किसानों को जागरूक करें ताकि सभी किसान जल्द से जल्द अपनी रजिस्ट्री करा सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन किसानों की रजिस्ट्री अपडेट नहीं होगी, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि जिन किसानों की रजिस्ट्री समय से पूरी होगी, वे पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लगातार प्राप्त करते रहेंगे। बैठक में किसानों के हित में इस अभियान को सफल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार कैसरगंज अभय राज पांडे, न्यायिक एसडीएम लालधर सिंह यादव, नायब तहसीलदार ब्रह्मदिन यादव, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, परवीन गिरी सहित तहसील के सभी राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read: मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, परवेश वर्मा पर कार्रवाई की मांग कर लगाए गंभीर आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.