Bahraich: कैसरगंज में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 350 मरीजों का हुआ उपचार

Sandesh Wahak Digital Desk: “नर सेवा नारायण सेवा” के सिद्धांत को साकार करते हुए बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील के हैदराबाद चौराहे पर एक विशाल नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जीबी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में लगभग 350 मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑपरेशन और अन्य बीमारियों का परीक्षण किया गया। साथ ही मरीजों को नि: शुल्क दवाएं वितरित की गईं।

शिविर में हैदराबाद के प्रधान जसवंत सिंह, प्रधान देवीदासपुर रानू सिंह, प्रधान चिरौली, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. डब्लू यादव, डॉ. शिवानी, डॉ. रुखसार ख़ान, चंदन सिंह, शिवम वर्मा और शिव गोबिंद यादव सहित कई अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता प्रदान करना था। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और बीमारियों की रोकथाम में मददगार साबित होते हैं।

डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि अस्पताल द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।

Also Read: Meerut Stampede: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, अचानक बेकाबू हुई भीड़, 4 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.