Bahraich News: सीओ अनिल सिंह का विदाई समारोह, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का हुआ सम्मान

Bahraich News: कैसरगंज कोतवाली कैसरगंज के प्रांगण में रविवार (1 दिसंबर) को पुलिस विभाग में 41 वर्षों तक उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले सीओ अनिल सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में एसडीएम आलोक प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह, कोतवाल हरेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता बालक राम सरोज, नायब तहसीलदार कौशलेंद्र चौधरी, डॉक्टर अरविंद सिंह, पूर्व प्रधान, मौलाना खालिद सहित कई गणमान्य व्यक्तियों और पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। सभी ने अनिल सिंह की कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान सीओ अनिल सिंह को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अनिल सिंह ने 41 वर्षों की सेवा को अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता दी और विभाग तथा जनता के विश्वास को बनाए रखने का हरसंभव प्रयास किया।

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके अनुशासन और नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी अनिल सिंह ने अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और साहस के साथ निभाया। उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग ने कई उपलब्धियां हासिल कीं।

पुलिसकर्मियों और समारोह में मौजूद अन्य लोगों ने अनिल सिंह के साथ अपने अनुभव साझा किए। विदाई के दौरान माहौल भावुक हो गया, जहां अनिल सिंह ने अपने सहकर्मियों और जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

उपस्थित लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह विदाई समारोह न केवल उनके योगदान का सम्मान था, बल्कि उनकी यादगार कार्यशैली और नेतृत्व को सहेजने का एक अवसर भी।

Also Read: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए CM योगी, नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.