Bahraich News: मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, कई दुकानदार मौके से फरार
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले में नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा से सटे मिहीपुरवा इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई का नेतृत्व ड्रग इंस्पेक्टर विनय कृष्ण यादव ने किया।
सूचना मिली थी कि नेपाल सीमा के पास नशीली दवाओं का अवैध व्यापार चल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए टीम ने कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान कई मेडिकल स्टोर से सैंपल लिए गए, जबकि कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने में सफल रहे।
जिलाधिकारी बहराइच के निर्देश पर नशीली दवाओं की बिक्री पर सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जिले में ऐसे किसी भी प्रकार के अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति या मेडिकल स्टोर नशीली दवाओं की बिक्री में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह छापेमारी अभियान पूरे जिले में जारी रहेगा और कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जिला प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं नशीली दवाओं की बिक्री हो रही हो, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
Also Read: Meerut Stampede: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, अचानक बेकाबू हुई भीड़, 4 घायल