Bahraich Encounter : जिले में धारा 163 लागू, हत्या के आरोपियों पर लगेगा NSA
Bahraich Encounter : बहराइच में हुई हिंसा के दौरान राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर के दौरान दो आरोपियों मोहम्मद तालिब और सरफराज को पैर में गोली लगी है। दोनों की हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। उन्होंने बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सबके बीच बहराइच में धारा 163 लागू कर दी गई है।
बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी मोहम्मद सरफ़राज़, मोहम्मद तालीम, मोहम्मद फहीम, अब्दुल हमीद, और मोहम्मद अफ़ज़ल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किये हैं। एसपी के अनुसार दो आरोपियों को पुलिस हथियारों की बरामदगी के लिए ले जा रही थी, इसी बीच उन्होंने पुलिस पर हमला किया, इसी दौरान पुलिस की गोली से दोनों आरोपी घायल हुए हैं। एसपी ने कहा कि हत्या के आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस में पथराव के बाद फायरिंग की गई थी। फायरिंग में राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की वारदात महाराजगंज निवासी अब्दुल के मकान में हुई थी। साथ ही अब्दुल के बेटे सरफराज उर्फ रिंकू, फहीम पर हत्या किए जाने का आरोप लगा है। केस भी पुलिस ने मृतक के भाई हरि मिलन की तहरीर पर दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें – Bahraich Encounter : राम गोपाल मिश्रा की हत्या के दो आरोपियों का एनकाउंटर, गोली लगने से हुए घायल