Bahraich Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जिले के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में जमकर गोलियां चली। फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।
दरअसल, फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर मे चार नंबर पाण्डेय ज्वेलर्स की दुकान में बदमाशों ने चोरी की थी. चोरी में डेढ़ किलो से अधिक चांदी सोना समेत 20 लाख मूल्य जेवरात बदमाश चोरी कर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में फखरपुर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बुधवार की रात डेढ़ बजे बदमाशों के बाइक से वजीरगंज बाजार की और जाने की सूचना मिली जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि पोखर की अगवाई में थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला और एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी ने घेराबंदी की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर का है। जहां पर 4 नवंबर 2024 को इन बदमाशों ने मिलकर एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे।
जिसके बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से थाने में शिकायत दी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करने के बाद तफ्तीश शुरू कर दी थी। इस दौरान बीते बुधवार को गजाधरपुर के पास चौराहे पर तीनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए तभी एसओजी और पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस घेराबंदी को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
बदमाशों को पकड़ने के दौरान एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वही घायल बदमाश का इलाज बहराइच के जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
जिला एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि फखरपुर पुलिस और एसओजी टीम गश्त कर रही थी कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 4 नवंबर को चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी एक मोटरसाइकिल से सवार होकर वजीरगंज की तरफ जा रहे हैं, जिसको पुलिस ने पकड़ना चाहा तो उनके एक सहयोगी ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया।
जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा गोली चलाई गई, जिसमें असलम नाम के अभियुक्त के पैर में गोली लग गई है। दो आरोपी पकड़ लिए गए हैं, एक आरोपी भागने के प्रयास में सफल रहा। आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: UP IAS Promotion: योगी सरकार ने अफसरों को दिया बड़ा तोहफा, एक साथ 95 IAS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन