Bahraich Encounter : अखिलेश बोले-नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर करवा रही सरकार

Bahraich Encounter : बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। बाराबंकी में मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और ये घटनाएं सरकार की नाकामी के कारण हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर, और भी कई परिभाषाएं हैं जो सरकार ने बनाई हैं। उन्होंने कहा कि अगर एनकाउंटर से ही कानून-व्यवस्था बेहतर हो रही होती तो अभी उत्तर प्रदेश कई आंकड़ों में दूसरे प्रदेशों से अच्छा होता।

अखिलेश न आरोप लगते हुए कहा कि यह प्रशासनिक विफलता थी कि जब वहां(बहराइच) कार्यक्रम पुलिस की जानकारी में था तो आखिरकार वे शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न क्यों नहीं करवा पाए? सपा अध्यक्ष ने कहा कि एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, यह इस सरकार के काम करने का नया तरीका है, यह कहां की न्याय व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें – Bahraich Encounter : जिले में धारा 163 लागू, हत्या के आरोपियों पर लगेगा NSA

Get real time updates directly on you device, subscribe now.