Bahraich: समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनीं समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच में जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के साथ कैसरगंज थाने में पहुंचकर लोगों की सस्याएं सुनीं। इसके साथ ही उन्होंने समय से गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी और एसपी ने कोतवाली कैसरगंज में समाधान दिवस के मौके पर आए फरियादियों की फरियाद सुनी। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने फरियादियों से कहा कि किसी भी अवस्था में मामले का निस्तारण नहीं हो पाता है, तो वह हमें अवगत कराएं। जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
तो वहीं बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कैसरगंज कोतवाली में पुलिस रूलिंग को मेंटेन करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए। इसी मौके पर आज मोहरी कला गांव की सुमन नाम की महिला फरियाद लेकर पहुंची। इस पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से मामले के निस्तारण करने का आदेश दिया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, कैसरगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर राजनाथ सिंह और राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Read: UP Police: आईपीएस अफसरों को जांचों में क्लीनचिट देने की रफ्तार बढ़ी