Bahraich: डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, अधिकारियों को दिए निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: अगस्त माह के तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस कैसरगंज का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी मोनिका रानी ने किया। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, सीडीओ रम्या आर और तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए कि सभी प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही मौके पर जाकर जीपीएस फोटो के साथ अपलोड किया जाए। कोई भी वाद विवाद का निस्तारण जल्दबाजी में ना करें। मौके पर जाकर गंभीरता पूर्वक पूरी ईमानदारी के साथ मामले का हल करें।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि पुलिस सभी के रक्षा के लिए हमेशा मुस्तैद है। आम जनमानस के सहायता के लिए पुलिस नंबर 112 1090 नंबर पर तत्काल संपर्क स्थापित करें। साथ ही साथ अपने लोकल पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराएं।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित कैसरगंज, सीओ अनिल सिंह, तहसीलदार कैसरगंज नायब, तहसीलदार ईओ नगर पंचायत कैसरगंज आदि विभाग के कर्मचारी और अधिकारीगढ़ मौजूद रहे।

Also Read: अंबेडकरनगर में CM योगी ने युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, कहा-माफियाराज से मुक्त जिले का अब हो रहा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.