Bahraich: राजकीय विद्यालय में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन, विशेषज्ञों ने किया छात्रों का मार्गदर्शन
Sandesh Wahak Digital Desk: राजकीय हाई स्कूल बदरौली, कैसरगंज में प्रधानाचार्या नीतू और कैरियर गाइडेंस प्रभारी सुनीता मौर्या के निर्देशन में कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को करियर संबंधी जानकारी प्रदान की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार (कैसरगंज), उपनिरीक्षक अर्जुन प्रसाद यादव, बैंक शाखा प्रबंधक रोहित सिंह (आर्यावर्त बैंक बदरौली), स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि संजय जी, और प्रधानाध्यापक दीपक गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथियों का स्वागत और माल्यार्पण किया। इस दौरान अतिथियों ने “कैरियर हब” का निरीक्षण किया और छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के अंत में, प्रधानाचार्या ने अतिथियों को उपहार भेंट कर आभार व्यक्त किया। प्रतिभाशाली छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, छात्रों और अतिथियों को मिष्ठान वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिकाएं स्नेहा वर्मा, विभा, सुदामा देवी, विशेष शिक्षक सपना सिंह और विद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन छात्रों को अपने करियर के प्रति जागरूक करने और सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ।
Also Read: Bahraich News: सीओ अनिल सिंह का विदाई समारोह, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का हुआ सम्मान