Bahraich : बेकरी में पकड़े गए एक दर्जन जुआरियों में एक की मौत, एसओजी टीम पर हत्या के मुकदमे की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk : बहराइच शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के नाजिरपुरा में जिला पंचायत सदस्य की बेकरी में पकड़े गए दर्जन भर जुआरियों में से एक की बीती रात लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे इस मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजन मौत की वजह एसओजी टीम द्वारा की गई पिटाई बताकर घर के सामने धरना दिया और मांग कि वे तभी अंतिम संस्कार करेंगे जब एसओजी टीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होगा।

पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जिद को लेकर शव के साथ बैठे मृतक हनीफ उर्फ सोनू के परिजनों एवं रिश्तेदारों को पुलिस के उच्च अधिकारियों की तरफ से काफी मान मनौव्वल की गई लेकिन नाराज परिजन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे और युवक का दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया।

आपको बता दें कि बीते 5 अक्टूबर को कोतवाली देहात एवं एसओजी की टीम ने देर रात सपा नेता की फैक्ट्री पर छापेमारी करके 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया था, पुलिस की गिरफ्तारी के दौरान सोनू नाम के जुआरी की तबियत बिगड़ी थी जिसे लखनऊ इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गयी थी.

 

सोनू की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस के ऊपर टॉर्चर करने का आरोप लगाया था और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह की तरफ से कार्रवाई को लेकर दिए गए आश्वासन के बाद परिजन मान गए और देर रात युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.