Baghpat Crime : लड़की को मैसेज भेजना पड़ गया महंगा, स्कूली छात्रों में चली गोलियां

Baghpat Crime News : उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक लड़की को मैसेज करने के कारण दो छात्र गुटों में गैंगवार हो गया। बता दें घटना इतनी बड़ी हो गई कि छात्रों ने गोलियां तक चला दी, वहीं इस घटना में दो छात्रों को गोलियां लगी हैं जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार गोली चलने के कारण मौके पर भगदड़ मच गई और आस-पास के छात्र भागने लगे, दूसरी ओर जो छात्र घायल हुए वो 10वीं और 11वीं क्लास के बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही जांच में मालूम चला कि स्कूल की ही एक लड़की को मैसेज भेजने के विरोध दो छात्र गुटों में लड़ाई हुई थी, जो गोलियों तक पहुंच गई, वहीं घायल छात्रों को सीएचसी बड़ौत से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

बता दें गुरुवार को दोनों छात्र गुट फैसले के लिए नवीन मंडी स्थल एकत्रित हुए थे, यहां दूसरे गुट के छात्रों के साथ कई और युवक भी आ गए। दूसरी ओर मामला सुलझने के बजाय और बिगड़ गया, वहीं देखते ही देखते बाइक पर बैठे छात्रों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे मौके पर भड़गड मच गई।

इस अंधाधुंध फायरिंग के कारण कक्षा 11 के छात्र शिवम तोमर और कक्षा 10 के छात्र आशु तोमर को गोली लग गई, वहीं घायलों को पुलिस ने सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर भर्ती कराया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

Also Read : Lucknow: शादी का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, मांगने पर आया मौत का मैसेज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.