बदायूं सड़क हादसा: हादसे ने तबाह की परिवार की खुशियां, चार लोगों की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: दीपावली पर बदायूं में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
जिले के भमोरा के गांव ककरी निवासी कृष्णपाल उर्फ कन्हैया (31), पत्नी कुसुम (28), कार्तिक (5) व पुत्री सीनू (8) नोएडा से दीपावली पर घर आ रहे थे। बदायूं के थाना मुजरिया के पास टेंपो में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इसमें कृष्णपाल के परिवार के चार सदस्यों और दो अन्य लोगों की मौत हो गई।
कन्हैया अपनी पिता की मौत के बाद एक वर्ष पहले अपने दो बच्चों और पत्नी को साथ लेकर दिल्ली में मजदूरी करने चले गए थे। अपनी दो बेटियां प्रज्ञा (13) और भूरी (10) को वह गांव में अपनी मां जगदेवी के पास छोड़ गए थे। त्योहार पर वह नोएडा से घर आ रहे थे।
इसके अलावा दोनों बहनों को इकलौते भाई कार्तिक का तिलक भी भैया दूज पर करना था। इससे पहले ही इन हादसे ने एक ही झटके में उनके सिर से मां और पिता का साया उठा दिया। भाई और बहन को भी दोनों बहनों ने हमेशा के लिए खो दिया। बुजुर्ग दादी जगदेवी दोनों बच्चियों को पकड़े बैठी थीं। वह कह रही थीं कि इस हादसे ने उनका परिवार ही तबाह कर दिया।
दिवाली के दिन बदायूं जिले में दर्दनाक हादसा हुआ था। गुरुवार सुबह करीब सात बजे नोएडा से आ रहे टेंपो की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई थी। हादसा मेरठ बदायूं हाईवे पर मुजरिया गांव के समीप हुआ था। हादसे में बरेली निवासी दंपती, उनके दो बच्चे व दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी।
Also Read: सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में शुरू किया तलाशी अभियान, आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू